IBEX NEWS,शिमला।
एनएच-पांच के निगुलसरी में अवरुद्ध होने से किन्नौर से सेब, स्पीति से मटर और अन्य फसलों को काजा-ग्रांफू मार्ग से निकाला जाएगा। प्रशासन ने सीमा सड़क संगठन से काजा वाया लोसर-ग्रांफू-मनाली मार्ग को यातायात के लिए सुचारू रखने की अपील की है।
एनएच 05 पर निगुलसरी में जमीन धंसने के कारण बंद हुए मार्ग के चलते काजा से ग्राम्फू मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से जारी रहेगा। स्थानीय प्रशासन ने सीमा सड़क संगठन को आदेश दिए है कि काजा वाया लोसर ग्राम्फू मार्ग पर मशीनरी की तैनाती करेंगे यातायात को निरंतर सूचारू रखे। सेब, मटर की गाड़ियां उक्त मार्ग से आराम से जा सकती है। ताकि किन्नौर और लाहुल स्पिति में आपूर्ति निरंतर जारी रहे और किसानों की किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।उप मंडलाधिकारी हर्ष नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि 94 आरसीसी और 108 आरसीसी के आफिसर कमांडिग को इस बारे में निर्देश दिए जा चुके है।
इसके साथ ही एसएचओ काजा को आदेश दिए गए है कि लोसर से छोटा धड़ा तक रोजाना दो या तीन बार पेट्रोलिंग करके यातायात पर निगरानी रखे। इसके अलावा इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष काजा में देनी होगी। इस बारे में दो मोबाईल नंबर भी जारी किए गए है जोकि 94599 00399, 89880 98072 है। वहीं डीएसपी केलांग कोनिर्देश दिए गए है कि ग्राम्फू से छोटा धड़ा तक निरंतर ट्रेफिक बहाली के लिए निगरानी करते रहे। उक्त मार्ग पर सेटालाईट के माध्यम से सूचना नियंत्रण काजा में देनी होगी।