Kinnaur news:किन्नौर कैलाश यात्रा में गुफा के समीप 21 ट्रैकर्स फँसे।इनमें से एक की मौत।ज़िला प्रशासन मुस्तैद, संदेश मिलते ही रेस्क्यू टीम भेजी।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

किन्नौर कैलाश यात्रा में गुफा के समीप 21 ट्रैकर्स फँस गए हैं और ऑक्सीजन की कमी , ठंड और अन्य कारणों से इनमें से एक ट्रैकर की मौत हो गई है। ज़िला प्रशासन मुस्तैद, संदेश मिलते ही रेस्क्यू टीम भेजी।

ये यात्री किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान गुफा के पास फंसे हुए हैं, इनमें से एक ट्रैकर की मौत हो गई है। यह संदेश मिलने के बाद ज़िला प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए बचाव दल में 11 होम गार्ड और 12 पुलिस की एक टीम रवाना की है।इसके अलावा 21 एनडीआरएफ जवानों को भी किन्नर कैलाश भेजा गया हैं। ज़िला चिकित्सा अधिकारी से परामर्श के बाद तीन स्थानीय पंजीकृत ट्रैकर्स को दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के साथ भेजा गया है।

हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में किन्नर कैलाश यात्रा को सबसे दुर्गम यात्राओं में से एक माना जाता है। किन्नर कैलाश यात्रा 2023 ज़िला प्रशासन आयोजित करता है। लेकिन किन्नौर ने मौसम शानदार बने रहने के चलते लोग परिक्रमा और ऐसी यात्रा के लिए स्वयं भी जोखिम उठाते है।

WhatsApp Group Join Now