जिला के लोगों को आवश्यक खाद्य वस्तुओं और गैस सिलैण्डरों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास प्रगति पर – उपायुक्त किन्नौर

Listen to this article


IBEX NEWS,शिमला।

उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने आज यहां बताया कि जिला के निगुलसरी में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 के बाधित होने से जिला अन्य जिलों से पूरी तरह कट चुका है जिस कारण जिला में आवश्यक खाद्य वस्तुओं और गैस सिलैण्डरों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 
उन्होंने बताया कि निगुलसरी में बाधित हुए मार्ग के दूसरी तरफ फंसी सिलैण्डर की 3 गाड़ियों को स्पेन के चालू होते ही उपभोक्ताओं में आबंटित किया जाएगा। इसके अलावा वाया लाहौल-स्पीति मार्ग से भी सिलैण्डर की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में डीजल व पेट्रोल की आपूर्ति वाया लाहौल-स्पीति मार्ग से उपलब्ध करवाई जा रही है। 
उन्होंने बताया कि जिला के रिकांग पिओ में 2 टैंकर व पूह में 3 टैंकर पहुंच गए हैं जिससे अब जिला में डीजल व पेट्रोल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगा तथा जिला के लिए 6 टैंकर शीघ्र ही वाया लाहौल-स्पीति जिला में पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला में आगमी तीन माह तक का राशन पर्याप्त मात्रा में उपभोक्ताओं को वितरित किया जा चुका है। जिला में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक गोदामों में 2545 क्विंटल चावल, 2050 क्विंटल आटा, 1202 क्विंटल दालें, 290 क्विंटल चीनी तथा 174532 लिटर खाद्य तेल व 625 क्विंटल नमक उपलब्ध है। 
उन्होंने बताया कि जिला में सब्जियों की आपूर्ति वाया लाहौल-स्पीति उपलब्ध करवाई जा रही है तथा कुछ फल व सब्जियों की गाड़ियां शीघ्र ही जिला में पहुंच जाएगी तथा जिलावासियों को फल व सब्जियों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now