HRTC नवरात्र पर श्रद्धालुओं को धार्मिक सर्किट बस सेवा की सौगात देगा। पहली बार एचआरटीसी की एक ही बस से श्रद्धालु कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर पाएंगे।

Listen to this article

HRTC नवरात्र पर श्रद्धालुओं को धार्मिक सर्किट बस सेवा की सौगात देगा। पहली बार एचआरटीसी की एक ही बस से श्रद्धालु कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर पाएंगे। यात्रा एक दिन की रहेगी सुबह शुरू होकर शाम को खत्म हो जाएगी। यात्रियों से बसों का सामान्य किराया वसूला जाएगा।

खास बात यह रहेगी कि श्रद्धालुओं को सरकार की सुगम दर्शन योजना की भी सुविधा मिलेगी। धार्मिक सर्किट में एचआरटीसी हिमधारा एसी 2×3 बसों का संचालन करेगा।

धार्मिक सर्किट बस सेवा के लिए श्रद्धालु एचआरटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकेंगे। अगर श्रद्धालु पूरी बस की बुकिंग करते हैं तो 10 फीसदी छूट भी दी जाएगी। रास्ते में खाने के लिए बसें एचआरटीसी के चिन्हित ढाबों या पर्यटन विकास निगम के रेस्टोरेंट्स पर रुकेगी। ट्रायल के तौर पर सबसे पहले धर्मशाला, कांगड़ा, ज्वालाजी, चिंतपूर्णी, बगलामुखी, धर्मशाला सर्किट पर बस सेवा शुरू होगी। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निर्देशों पर एचआरटीसी ने यह सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। 

श्रद्धालु ऑनलाइन कर सकेंगे बुकिंग
नवरात्र के मौके पर धार्मिक सर्किट बस सेवा शुरू करने की तैयारी है। यात्रा एक दिन की रहेगी। श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। पूरी बस बुक करने पर 10 फीसदी छूट मिलेगी। हिमधारा एसी बसें धार्मिक सर्किट पर चलाने की योजना है।– रोहन चंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक, एचआरटीसी

यह हैं प्रस्तावित सर्किट
धर्मशाला, कांगड़ा, ज्वालाजी, चिंतपूर्णी, बगलामुखी, धर्मशाला 
धर्मशाला, कांगड़ा, चामुंडा, पालमपुर, बैजनाथ, धर्मशाला

WhatsApp Group Join Now