IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा शनिवार को ओज़ोन दिवस मनाया गया । जिसमें सबसे पहले जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।जागरूकता रैली भूगोल विभाग से शुरू हुई और कला संकाय से होते हुए V. C. office के पास इसका समापन हुआ | जिसमे विभाग के सभी अध्यापक, शोधार्थी और विद्यार्थी ने रैली में हिस्सा लिया | व्याख्यान का रैली के बाद आयोजन किया गया ।
इस व्याख्यान में मुख्य अतिथि के रुप मे भारतीय मौसम विज्ञान विभाग शिमला निदेशक श्री सुरेन्द्र पॉल रहे। जिनका स्वागत विभाग के प्रो. डी.डी. शर्मा जी ने टॉपी और शॉल से सम्मानित किया | व्याख्यान में श्री सुरेन्द्र पॉल ने मौसम विभाग की स्थापना, कार्य प्रणाली और वर्तमान समय मैं उसकी उपयोगिता के बारे मे अवगत
करवाया |
व्याख्यान के बाद भूगोल विभाग और ज्योग्राफिकल सोसायटी हिमाचल प्रदेश ने स्व. पंकज कुमार मेमोरियल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई। जिसमें पाँच टीमों ने भाग लिया और विजेता टीम के सदस्य रोनिक ठाकुर, प्रदीप भारद्वाज, हिमांश रहे।
अंत में स्व. पंकज कुमार के भाई विजय जी ने विभाग का धन्यवाद किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी |