IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग में जिला परिषद (जिप) कॉडर कर्मचारी आज विधानसभा के घेराव करेंगे। प्रदेशभर से कर्मचारी शिमला पहुंच गए हैं। कुछ देर बाद कर्मचारी विधानसभा के बाहर रोष रैली निकालेंगे। इन कर्मचारियों को पूर्व जयराम सरकार ने न नया वेतनमान, न महंगाई भत्ता (DA) और न ही एरियर दिया। आरोप है कि अब कांग्रेस भी इनसे किया हुआ अपना वादा भूल गई है।विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जिला परिषद कर्मचारियों को पंचायती राज या ग्रामीण विकास विभाग में मर्ज करने का वादा किया था। कांग्रेस सरकार बनने के 9 महीने के बाद भी यह वादा पूरा नहीं किया गया। इससे नाराज कर्मचारी आज सड़कों पर उतरेंगे। कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना चुके हैं।प्रदेश की भाजपा की पूर्व जयराम सरकार ने सभी कर्मचारियों को छठे वेतनमान के लाभ दे दिए थे। मगर, तब जिला परिषद कर्मचारियों को नया पे-स्केल नहीं दिया गया। इससे इन्हें वित्तीय नुकसान हो रहा है।