हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में शुक्रवार को नौवां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू ।cm ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर समारोह का शुभारंभ किया।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में शुक्रवार को नौवां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर समारोह का शुभारंभ किया।
तीन दिवसीय उत्सव के पहले दिन अफगानिस्तान की फारसी लघु फिल्म आईएफएफएस दिखाई गई। यह फिल्म एक अफगान व्यक्ति और उसकी गर्भवती पत्नी के बारे में है जो अवैध रूप से सीमा पार कर यूरोप पहुंचना चाहते हैं।

कई कठिनाइयों और तस्करों की यातनाओं को सहने के बाद सीमा पर एक संवेदनशील स्थिति में पहुंचते हैं जहां पुलिस उनके चारों ओर होती है। 

इस मौके पर एचपीयू लॉ विभाग, ऐवा लॉज संस्थान चौड़ा मैदान, आरकेएमवी, संजौली एक्सलेंस कॉलेज, एचपीयू समाज शास्त्र विभाग के विद्यार्थी मौजूद रहेेे। इस दौरान गेयटी थियेटर के बहुद्देशीय सभागार और कॉन्फ्रेंस हॉल में 14 फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई।

इनमें दिल्ली, ईरान, फ्रांस, मुंबई, बंगलूरू, चंडीगढ़, शिमला और अफगानिस्तान की फिल्में शामिल हैं। इसके अलाव तीन दिन 20 देशों और 24 राज्यों की फिल्मों को दिखाया जाएगा। लघु, वृत्तचित्र और फीचर फिल्में शामिल हैं। इसमें 38 अंतरराष्ट्रीय श्रेणी, 62 राष्ट्रीय और पांच हिमाचल प्रदेश की फिल्मों का आधिकारिक तौर पर चयन हुआ है। अंतरराष्ट्रीय श्रेणी में संयुक्त राज्य अमेरिका, बेल्जियम, ईरान, कनाडा, चीन, चेक गणराज्य, तुर्की, नेपाल, मिस्र, बांग्लादेश, इटली, पोलैंड, अर्जेंटीना, स्वीडन, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के फिल्म निर्माता, फ्रांस और दुबई भाग ले रहे हैं। भारत से इक्कीस राज्य भाग ले रहे हैं। महोत्सव के 9वें संस्करण की मॉडल सेंट्रल जेल कंडा और नाहन में स्क्रीनिंग की गई। वहीं विशेष बच्चों के स्कूल ढली में भी एक स्क्रीन लगाई गई, जहां 130 छात्र ने फिल्में देखीं। 

शिमला का तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सूचना और प्रसारण मंत्रालय और हिमाचल प्रदेश सरकार के भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से हिमालयन वेलोसिटी की ओर से आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है, जो दुनियाभर की सिनेमा कला का जश्न मनाता है।

इस अवसर पर आईएफएफएस महोत्सव निदेशक पुष्पराज ठाकुर ने कहा कि शिमला का तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव हमेशा सांस्कृतिक कैलेंडर पर एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सिनेमा कला का प्रदर्शन करता है। 

वैश्विक फिल्म समुदाय के बीच संबंध को बढ़ाता है महोत्सव : सीएम
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला का अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव हमारे राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बन गया है, जो हिमाचल प्रदेश और वैश्विक फिल्म समुदाय के बीच गहरे संबंध को बढ़ावा देता है। सिनेमा के माध्यम से हम अपनी संस्कृति, मूल्यों और कहानियों को दुनिया के साथ साझा करते हैं। कहा कि कंडा और नाहन सेंट्रल जेल और विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान ढली में स्क्रीनिंग की गई।

WhatsApp Group Join Now