IBEX NEWS,शिमला।
आज जिला किन्नौर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से नौतोड़ बहाली के लिए FCA निरस्त करने की गुहार लगाई व जनजातीय क्षेत्र में गैर जनजातीय को भूमि हस्तांतरित किए जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने इस मौके पर इसे निरस्त करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

डॉ सूर्या बोरस सदस्य जनजातीय सहलाकर परिषद व मीडिया पेनालिस्ट कांग्रेस हिमाचल प्रदेश
एडवोकेट अमर चन्द नेगी सदस्य जनजातीय सहलाकर परिषद
विक्रम सिंह नेगी निदेशक हिमाचल प्रदेश कॉम्प्रेटिव बैंक
हितेश नेगी जिला परिषद ख्वांगी वार्ड
सरोज कुमारी जिला अध्यक्षा महिला कांग्रेस किन्नौर
जय कृष्ण नेगी सदस्य जनजातीय सहलाकर परिषद
मान चन्द नेगी अध्यक्ष इंटक किन्नौर
राज कुमार नेगी सचिव जिला कांग्रेस किन्नौर
आनंद नेगी सचिव कल्पा कांग्रेस
व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

