HPCA धर्मशाला में शनिवार को क्रिकेट विश्वकप का पहला मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश – अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

HPCA धर्मशाला में शनिवार को क्रिकेट विश्वकप का पहला मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश , अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें जीत के साथ इस महाकुंभ का आगाज करना चाहेंगी। धौलाधार की वादियों में साढ़े तीन बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाले इस मैच के लिए 10:00 बजे टॉस होगा, जबकि दर्शकों के लिए सबुह 8:30 बजे स्टेडियम के गेट खोल दिए जाएंगे। बांग्लादेश टीम का दारोमदार उनके कप्तान शाकिब-अल-हसन और अफगानिस्तान टीम का दारोमदार पूर्व कप्तान ऑलराउंडर राशिद खान पर रहेगा। दोनों ही खिलाड़ियों के पास इस मैदान पर खेलने का अनुभव है। दीगर हो कि यहां अब तक पांच एकदिवसीय मैच खेले जा चुके हैं, इनमें से चार का सफल आयोजन हुआ है, जबकि 12 मार्च, 2020 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। मैच से पूर्व दोनों ही टीमें दो दिन तक यहां अभ्यास कर चुकी हैं। बांग्लादेश टीम के कई खिलाड़ी धर्मशाला में पहले हुए मैचों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। बांग्लादेश की टीम के पास धर्मशाला में तीन टी-20 मैच खेलने का अनुभव है, जबकि अफगानिस्तान की टीम पहली बार धर्मशाला स्टेडियम में अपना कोई मैच खेलेगी। हालांकि मई में हुए आईपीएल मैचों के दौरान अफगानिस्तान टीम के कई खिलाड़ी यहां खेल चुके हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम में शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब शामिल हैं।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमान उल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक शामिल हैं।

  • स्टेडियम में मैच देख सकेंगे 20400 दर्शक।
  • 1500 पुलिस और होमगार्ड के जवान संभालेंगे सुरक्षा-व्यवस्था का जिम्मा।
  •  सुबह 10 बजे होगा टॉस। धर्मशाला में साढ़े 10 बजे शुरू होगा एकदिवसीय वर्ल्ड का पहला मुकाबला।
  •  सुबह साढ़े आठ बजे से मैदान में प्रवेश कर सकेंगे दर्शक।
  • स्टेडियम में लकड़ी की छड़ी, सिक्के, बीड़ी-सिगरेट, लाइटर, लेजर लाइट, विरोध प्रदर्शन से संबंधित बैनर पर होगी पाबंदी।
  • वन-वे रहेंगे शहर में प्रवेश करने वाले कई सड़क मार्ग।
  • पार्किंग स्थलों से शटल बसों के माध्यम से स्टेडियम पहुंचाए जाएंगे दर्शक।
WhatsApp Group Join Now