IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला सिरमौर में डेंगू जानलेवा हो गया है। डेंगू से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। जिला में डेंगू से मौत का यह पहला मामला है। अब तक डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा 550 के करीब पहुंच गया है। इसके अलावा स्क्रब टायफस के भी मामले बढ़े हैं। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन पांवटा साहिब के पुरूवाला निवासी राहुल को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से 10 अक्तूबर को फीवर और पेट दर्द की शिकायत के चलते मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर किया गया था। पांवटा साहिब अस्पताल में राहुल का डेंगू टैस्ट भी किया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।
WhatsApp Group
Join Now