सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज शिमला से BSc,MSc नर्सिंग छात्राओं ने भारत सरकार द्वारा आयोजित नॉर्सेट परीक्षा पास कर हिमाचल का नाम चमकाया।

Listen to this article

कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर संतोष मांटा ने बताया कि हिमाचल व कॉलेज के लिए यह गौरव का पल है।

कहा,छोटे से पहाड़ी प्रदेश से 29 बच्चों का नॉर्सेट परीक्षा पास करना प्रदेश सरकार व कॉलेज फैकल्टी के लिए हर्ष का विषय ।

IBEX NEWS,शिमला।

सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज शिमला IGMC से BSc,MSc नर्सिंग छात्राओं ने भारत सरकार द्वारा आयोजित नॉर्सेट (नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा पास कर हिमाचल का नाम रोशन किया है।कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर संतोष मांटा ने कहा है कि यह क्षण कॉलेज की फैकल्टी के लिए गर्व का पल है।

उन्होंने बताया कि 2018 – 22 बैच की 23 BSc नर्सिंग छात्राओं ने नॉर्सेट परीक्षा उत्तीर्ण की। जबकि एमएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष 2022 – 24 बैच की नेहा ने सितंबर 2023 मे जबकि 2020-22 सत्र की शैलजा ठाकुर ,पूजा शर्मा , रितिक चौधरी ने जून 2023 नॉर्सेट की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। दूसरी ओर वर्ष 2018 से 2022 के बैच की कोमल पुरी , कोमल चौधरी, सुचिता राणा , समृद्धि कटोच, उर्मिला, वैशाली ठाकुर, समृद्धि शर्मा, चेतना कुमारी, अमीषा ठाकुर , सुनिधि पटेल ईशा , दीक्षा , सारिका, शिल्पा, निवेदिता , कंचन , कनिका , ज्योति यादव, सीमा, अंबिका, प्रिया बंसल पारुल वे नॉर्सेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है । सिस्टर निवेदिता कालेज से देश भर में हर वर्ष छात्राएं नॉर्सेट की परीक्षा को पास करते हैं और देश के प्रतिष्ठित एम्स व पीजीआई जैसे स्वास्थ्य संस्थानों में अपनी सेवाएं देती हैं ।

सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य ने सभी छात्राओं को नॉर्सेट परीक्षा उत्तीर्ण कर नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए अपनी कॉलेज फैकल्टी की ओर से बधाई वह ढेर सारी शुभकामनाएं दी है ।छोटे से पहाड़ी प्रदेश से 29 बच्चों का नॉर्सेट परीक्षा पास करना प्रदेश सरकार व कॉलेज फैकल्टी के लिए हर्ष का विषय है ।प्रदेश सरकार ने अपने सीमित संसाधनों से इस कॉलेज को चलाया है और फैकल्टी ने भी उन संसाधनों का दोहन करते हुए छात्रोओं को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया है। सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज हिमाचल प्रदेश का सबसे पहला व प्रतिष्ठित संस्थान है ।

WhatsApp Group Join Now