हिमाचल प्रदेश :सोलन-कैथलीघाट फोरलेन के दूसरे चरण को हरी झंडी, एनएचएआई ने काम में तेजी लाने के दिए निर्देश।

Listen to this article

 कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर दूसरे चरण में बन रहे फोरलेन के लिए फोरेस्ट क्लीयरेंस मिल गई है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को काम करने की हरी झंडी दी गई है। इसके बाद कंपनी को भी तेजी से कार्य करने के निर्देश एनएचएआई की ओर से जारी कर दिए गए हैं। कंडाघाट के समीप 0.9036 हेक्टेयर वन भूमि के प्रवर्तन के लिए भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से क्लीयरेंस प्राप्त हुई है। रिपोर्ट आने के बाद कंडाघाट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरंग को पूरे किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। टनल का 460 मीटर कार्य पूरा हो गया है। अब 207 मीटर कार्य कंपनी की ओर किया जाना है। इसी के साथ 1.8 हेक्टेयर भूमि पर वन विभाग की ओर से करीब 2000 पौधे लगाए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now