मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सोमवार को मंडी जिले के आपदा प्रभावित 3,500 परिवारों के पुनर्वास के लिए विशेष राहत पैकेज की पहली किस्त वितरित करेंगे।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सोमवार को मंडी जिले के आपदा प्रभावित 3,500 परिवारों के पुनर्वास के लिए विशेष राहत पैकेज की पहली किस्त वितरित करेंगे। कार्यक्रम 23 अक्तूबर को मंडी के पड्डल मैदान में प्रातः साढ़े 10 बजे शुरू होगा। हाल ही में हिमाचल सरकार ने प्रदेश के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और बुनियादी ढांचे के सृजन में सहायता के लिए 4,500 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है।

पुनर्वास कार्यक्रम इसी पहल के तहत आयोजित किया जा रहा है। मंडी जिले में 3,500 से अधिक परिवार मानसून आपदा से प्रभावित हुए हैं। इन परिवारों को पुनर्वास कार्यक्रम के माध्यम से विशेष राहत पैकेज की पहली किस्त का उनके बैंक खातों में सीधा हस्तांतरण किया जाएगा। इससे पहले सीएम 21 अक्तूबर को कुल्लू में आयोजित पुनर्वास कार्यक्रम में जिले के प्रभावित परिवारों को राहत राशि वितरित कर चुके हैं।

सोमवार को यह कार्यक्रम मंडी में होने जा रहा है। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर डीसी अरिंदम चौधरी ने रविवार को पड्डल मैदान में सभा स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी विभागों को अपना दायित्व पूरी गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए। इस दौरान एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, कांग्रेस प्रदेश कमेटी के महासचिव शशि शर्मा, एडीएम डॉ. मदन कुमार, एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के लिए गठित की हैं आठ कमेटियां
जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए 8 समितियों का गठन किया है। पड्डल मैदान में तैयारी को लेकर एडीएम डॉ. मदन कुमार की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। वहीं, पड्डल में बैठने के प्रबंधों, स्टेज और अन्य सुरक्षा इंतजामों की देखरेख एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर की अगुवाई में गठित कमेटी कर रही है।

WhatsApp Group Join Now