हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने हमीरपुर दौरे के दौरान प्रदेश में बरसात के दौरान भारी बारिश, भू-स्खलन तथा बाढ़ से आई आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए ‘पुनर्वास’ कार्यक्रम के तहत जिला के प्रभावित परिवारों को 14 करोड़ रुपए से अधिक की राहत राशि प्रदान की।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने हमीरपुर दौरे के दौरान प्रदेश में बरसात के दौरान भारी बारिश, भू-स्खलन तथा बाढ़ से आई आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए ‘पुनर्वास’ कार्यक्रम के तहत जिला के प्रभावित परिवारों को 14 करोड़ रुपए से अधिक की राहत राशि प्रदान की। जिनमें 122 परिवारों को मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने पर पहली किस्त के रूप में 3-3 लाख रुपए जारी किए।

इस मौके पर हमीरपुर में विद्युत बोर्ड का चीफ इंजीनियर कार्यालय खोलने तथा हमीरपुर शहर की बिजली की तारों को भूमिगत करने के लिए 20 करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा करते हुए एक वर्ष में शहर की बिजली की तारों को भूमिगत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वर्षों से लम्बित बस स्टैंड के निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 2 करोड़ रुपये तथा नेरी में तीन करोड़ रुपये की लागत से बागवानी विश्वविद्यालय के छात्रावास का निर्माण करने की घोषणा की।


WhatsApp Group Join Now