IBEX NEWS,शिमला।
नेशनल हाईवे-305 में तरगाली गांव के पास रविवार को एक बस अनियंत्रित होकर मकान की छत पर चढ़ी जब रविवार को औट से एक निजी बंजार की तरफ निकली थी। दोपहर 12:45 बजे जैसे ही बस तरगाली गांव में पहुंची तो बस का मुख्य पट्टा टूट गया। बस अनियंत्रित होकर एक मकान की छत पर चढ़ गई। चालक ने सूझबूझ कर बस को लैंटर की ओर चढ़ा दिया। अगर बस सड़क से नीचे उतरती तो काफी अधिक नुकसान हो सकता था।। बस का मुख्य पट्टा टूटने से बस हादसे का शिकार हुई। हादसे में पांच सवारियां घायल हो गई हैं। औट से बंजार की तरफ जा रही निजी बस में 20-25 सवारियां थीं। हादसे के बाद सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्री अपनी जान बचाने के लिए बस से बाहर निकले।
विजय कुमार (37) पुत्र नेत्र सिंह गांव मोरला, डाकघर बराग, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी, आदित्य (8) पुत्र विजय कुमार गांव मोरला, डाकघर बराग, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी, वनीता देवी (35), पत्नी महेंद्र सिंह, गांव बागी, डाकघर सोमनायनी, तहसील बालीचौकी, जिला मंडी, केसरा देवी (40) पत्नी टेक सिंह, गांव कोटला, तहसील सैंज, जिला कुल्लू, द्रोपदी देवी (60) पत्नी आलम चंद, गांव जमद, डाकघर पलाहच, तहसील बंजार, जिला कुल्लू घायल हुए।