राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के एक साल पर होने वाले कार्यक्रम को यादगार बनाया जाएगा।
IBEX NEWS,शिमला।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के एक साल पर होने वाले कार्यक्रम को यादगार बनाया जाएगा। इस बाबत वीरवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभागार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के साथ बैठक की गई। इसमें कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, विधायक सुधीर शर्मा, विधायक केवल सिंह पठानिया, विधायक मलेंद्र राजन, मुख्यमंत्री के सलाहकार सुनील बिट्टू सहित उपायुक्त डाॅ. निपुण जिंदल, एसपी शालिनी अग्निहोत्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
राजस्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 11 दिसंबर को पुलिस मैदान धर्मशाला में राज्य स्तरीय समारोह होगा। समारोह में कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व भी शामिल होगा। उन्होंने अधिकारियों को आम जनता की सुविधा के दृष्टिगत पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी विभागों को जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा प्रबंधों, पेयजल व विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता व मोबाइल शौचालय इत्यादि के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें