IBEX NEWS, शिमला।
हमीरपुर जिले में भोरंज उपमंड़ल के कक्कड़ गांव में पानी के टैंक में मिले शव की शिनाख्त मृतक की बहन ने कपड़ों और मोबाइल फोन से की। मृतक विकेश कुमार (39) पुत्र बच्चन सिंह कक्कड़ गांव का ही रहने वाला है और चंदरूही में मोटर मैकैनिक का काम करता था।उल्लेखनीय है कि मृतक विकेश कुमार दो साल से घर से लापता था। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवारजनों ने भोरंज थाना में दर्ज करवाई थी। पानी के टैंक की गहराई करीब 8 फुट है और उसमें करीब साढ़े तीन फुट ही पानी है।टैंक में औंधे मुंह पड़े शव को अग्निशमन चौकी भोरंज के कर्मचारियों ने जब पुलिस और स्थानीय लोगों के सामने रात्रि के समय बाहर निकाला तो मृतक का सिर धड़ से अलग पाया गया, जो की सड़ा हुआ था।
विकेश कुमार का शव उनके घर के करीब 30 मीटर दूर स्वजन प्रकाश चंद के घर में बने पानी के टैंक में पड़ा हुआ मिला है।कक्कड़ गांव में जिस जगह शव मिला, उस घर के सदस्य कांगड़ा जिला के धर्मशाला में रहते हैं और कभी-कभी ही घर आते हैं। उन्हानें अपने घर में चारदीवारी कर रखी है। मृतक की बहन कविता देवी ने भाई की शिनाख्त उसके कपड़ों व मोबाइल फोन से की। मृतक हालांकि शादीशुदा है, लेकिन पत्नी करीब 8 सालों से उसके साथ नहीं रह रही थी। मृतक के माता-पिता है।कक्कड़ पंचायत प्रधान विनोद कुमार के बताया कि विकेश कुमार के बड़े भाई बिटटु का सात पहले देहांत हो चुका है। घर पर उसके माता ही रहती है और परिवार बेहद गरीब है।