राज्य लोकसेवा आयोग ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित कर दिया।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

राज्य लोकसेवा आयोग ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (main) परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित कर दिया। यह परीक्षा 13 से 19 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई थी। HAS की प्रारंभिक परीक्षा में कुल 227 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया था। वह

मुख्य लिखित परीक्षा में 216 अभ्यर्थी सभी पेपरों में उपस्थित हुए। मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार 16 अभ्यर्थियों  को व्यक्तित्व परीक्षण (मौखिक परीक्षा) के लिए योग्य घोषित किया गया है।  परिणाम आयोग की वेबसाइट(http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर भी उपलब्ध है।  आयोग के अनुसार परिणाम तैयार करने में पूरी सावधानी बरती गई है, फिर भी अनजाने/तकनीकी त्रुटि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

आयोग के पास बाद में इसे सुधारने का अधिकार सुरक्षित है। मुख्य परीक्षा में योग्य घोषित अभ्यर्थी का साक्षात्कार 4 मार्च 2024 लोक सेवा आयोग कार्यालय निगम विहार शिमला में होगा। अनुसूची, सत्यापन फॉर्म, व्यक्तित्व परीक्षण, कॉल लेटर और अभ्यर्थियों को निर्देश उचित समय पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपडेट के लिए समय-समय पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें। जो उम्मीदवार व्यक्तित्व परीक्षण के लिए दस्तावेज डाउनलोड करने में सक्षम नहीं, वे तुरंत लोक सेवा आयोग कार्यालय में  टेलीफोन नंबर 0177-2624313 और आयोग के टोल फ्री नंबर 1800-180- 8004 के माध्यम से संपर्क  कर सकते हैं। 

मुख्य परीक्षा में योग्य घोषित अभ्यर्थियों के रोलनंबर 
11001322
11002026
11012264
11012498
11027328
11026685
11003885
11013853
11027512
11005345
11016321
11028111
11005797
11012076
11020417
11024871

WhatsApp Group Join Now