HPPSC पेपर लीक स्कैम में 2 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को पोस्ट कोड 962 सचिवालय क्लर्क का पेपर लीक होने के सबूत मिले हैं।
IBEX NEWS,शिमला।
भंग किए जा चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी आयोग के तहत आयोजित हुई सचिवालय क्लर्क भर्ती पेपर लीक मामले में दो आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को पोस्ट कोड 962 सचिवालय क्लर्क का पेपर लीक होने के सबूत मिले हैं।
विजिलेंस ने आयोग कार्यालय के सामने ढाबा चलाने वाले सोहन सिंह गांव धुंधला तंहसील बंगाणा जिला ऊना और निलंबित ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों अरोपियों की यह गिरफ्तारी पोस्ट कोड 962 के तहत हुई सचिवालय क्लर्क भर्ती मामले में की गई है।
जांच के दौरान दोनों के मोबाइल फोन से जांच एजेंसी को सचिवालय क्लर्क भर्ती के परीक्षा के प्रश्नपत्र मिले हैं।
29 अप्रैल 2023 को पहली बार विजिलेंस ने पोस्ट कोड 962 में आरोपी सोहन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। सोहन सिंह तीन अलग-अलग एफआईआर में नामजद है। उसकी पत्नी के खिलाफ भी केस दर्ज है। पेपर लीक मामले में जांच कर रही विजिलेंस ने सोहन सिंह और रवि कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था, क्योंकि दोनों के जब्त किए मोबाइल फोन में सचिवालय क्लर्क भर्ती का प्रश्नपत्र मिला है।