माहुनाग डीप डाइविंग एसोसिएशन ने शव बरामद किया।
घटनास्थल से 6 किलोमीटर आगे नौवें दिन मिला शव ।1करोड़ की इनामी राशि की घोषणा की है मृतक पर्यटक वेट्री के पिता ने।डीसी किन्नौर को भेजा था संदेश।चेनई के पूर्व मेयर है मृतक के पिता।
वेट्री का शव सतलुज से एसोसिएशन सुंदरनदर मंडी के गोताखोर तिलकराज ने निकाला है।
IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के पांगी नाला में सतलुज नदी में गिरी कार से घटना स्थल से 6 किलोमीटर आगे पांगी नाला के पास शव बरामद हुआ है। ज़िला मंडी के माहुनाग डीप डाइविंग एसोसिएशन ने शव बरामद किया।वेट्री का शव सतलुज से एसोसिएशन सुंदरनदर मंडी के गोताखोर तिलकराज ने निकाला है।NDRF की टीम ने शव निकाला।बीते नौ दिनों से शव को खोज निकालने में अथक प्रयास जारी थे और ज़िला प्रशासन की अगुवाई में NDRF, SDRF प्रशिक्षित गोताखोरों ने दिन रात शव को खोजने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी ।10 SDRF दल ने भी इस दौरान खूब मेहनत की। घटना के बाद से ही लापता व्यक्ति की तलाश में पुलिस, आर्मी, NDRF के 100 से ज्यादा जवान जुटे थे।पर्यटक को खोजने में सतलुज के किनारों पर हर दिन लोगों ने खूब पसीना बहाया गया ।लापता पर्यटक के पिता ने एक करोड़ का इनाम घोषित किया है।
चार फ़रवरी को हिमाचल प्रदेश के ज़िला किन्नौर के पांगी नाला NH-05 पर एक वाहन इनोवा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से गाड़ी सतलुज नदी में जा गिरी थी ।इस हादसे मी 03 लोग सवार थे जिनमे से एक घायल था जो आईजीएमसी में उपचार के बाद ठीक होकर घर चला गया और ये शव लापता था। स्थानीय हिमाचली युवक चालक का शव भी मिल गया था।
हादसे में लापता हुए दो लोगों में से चालक का शव सर्च ऑपरेशन के दौरान गाड़ी से बरामद कर लिया गया था। बीते चार फरवरी को इनोवा कार सतलुज नदी में गिर गई थी। इसमें स्पीति के ड्राइवर तेंजिन की मौत हो गई थी, जबकि तमिलनाडु का दूसरा पर्यटक गोपीनाथ घायल हुआ। दोनों पर्यटक किन्नौर से शिमला लौट रहे थे। इस दौरान इनोवा गाड़ी (HP-01AA-1111) पांगी नाला के पास नेशनल हाईवे-5 पर हादसे का शिकार हो गई। तब से सर्च आपरेशन चल रहा था।
लापता पर्यटक वेट्री के पिता सईदाई दुरईसामी ने उनके बेटे का पता लगाने वाले को एक करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है। वेट्री के पिता सईदाई दुरईसामी चेन्नई के पूर्व मेयर हैं। दुरईसामी ने उनके बेटे का पता लगाने के लिए इनाम देने की घोषणा को लेकर उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार को भी मैसेज भेजा है।