दूसरे स्थान पर जिला बिलासपुर के श्रीनयनादेवी की हिमानी शर्मा है।
IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश को सात नए HPAS अफसर मिल गए हैं। प्रदेश लोकसेवा आयोग ने बुधवार को राज्य प्रशासनिक सेवा की संयुक्त परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है।इस परीक्षा में अनमोल ने टॉप किया है ।वे ज़िला मंडी के रहने वाले है और वर्तमान में खंड विकास अधिकारी BDO टुटू के पद पर सेवारत हैं। दूसरे स्थान पर जिला बिलासपुर के श्रीनयनादेवी की हिमानी शर्मा रही हैं।
दीगर हो कि आयोग ने 11 पदों के लिए परीक्षा ली थी। पात्र उम्मीदवार नहीं मिलने पर एचएएस और एचपीएस के दो-दो पद रिक्त रह गए हैं। 1 अक्तूबर 2023 को एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई थी। 13 दिसंबर से 19 दिसंबर, 2023 तक मुख्य परीक्षा हुई। मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के 4 से 6 मार्च तक साक्षात्कार लिए गए।
ये अभ्यर्थी हुए चयनित।
इस परीक्षा में सात अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है। अनमोल, हिमानी शर्मा, अनुभव तंवर, कार्तिक डोगरा, करणवीर सिंह, नेहा नेगी और योगेश का चयन एचएएस अधिकारी के तौर पर किया गया है।
WhatsApp Group
Join Now