IBEX NEWS,शिमला।
कांग्रेस हाईकमान ने हिमाचल सरकार पर सियासी संकट के बाद छह सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन कर दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर और रामलाल ठाकुर को सदस्य बनाया गया है।सरकार को बने अभी 14 महीने हुए हैं, लेकिन इस दौरान कई बार मुख्यमंत्री सुक्खू पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने तालमेल व अनदेखी को लेकर सवालिया निशान खड़े किए हैं।मामला कांग्रेस हाईकमान के दरबार तक भी पहुँचा। अब हाईकमान द्वारा गठित समन्वय समिति सरकार और संगठन में तालमेल बैठाने का काम करेगी।
राज्य सरकार पर संकट के बाद हाईकमान द्वारा शिमला भेजे गए ऑब्जर्वर एवं डिप्टी सीएम कर्नाटक डीके शिवा कुमार और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाईकमान से को-ऑर्डिनेशन कमेटी गठित करने की सिफारिश की थी।