कीटनाशक से मौत की पुष्टि के बाद वन विभाग के रेंज ऑफिसर ने रामपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी।
IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश केशिमला के रामपुर में तीन तेंदुओं और और एक गाय के बछड़े की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। कीटनाशक से मौत की पुष्टि के बाद वन विभाग के रेंज ऑफिसर ने रामपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। पहले गाय के बछड़े ने कोई जहरीला पदार्थ खाया था। उसके बाद तीन तेंदुओं ने गाय के बछड़े का खा लिया। जहरीला पदार्थ खाने से तीन तेंदुओं सहित गाय के बछड़े की मौत हुई है।
गौर हो कि बीते 08 मार्च को शिमला जिला के रामपुर की डंसा पंचायत में तीन तेंदुए मृत मिले थे। तब एक तेंदुआ तड़पते हुए देखा गया था। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने तीनों मृत तेंदुए और मृत गाय के बछड़े का पोस्टमॉर्टम करावाया था, अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है। इसमें ऑर्गेनोफॉस्फोरस नामक कीटनाशक से इनकी मौत की पुष्टि हुई है। तेंदुए और मृत बछड़ा सेब के बागीचे में मिले थे।
इनमें अढ़ाई साल की मादा तेंदुआ और आठ-आठ महीने के दो शावक थे। वन विभाग के अनुसार तीनों मृतक तेंदुए के शरीर पर किसी भी तरह का कोई घाव नहीं मिला। जिस कीटनाशक से मौत की पुष्टि हुई है, उसका पैकेट भी वन विभाग को मौके पर मिला था। उधर, डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की है।