किन्नौर में बादल फटा।किसी नुक़सान की सूचना नहीं।नाले का बहाव बढ़ा और लोग सतर्क हो गए। पहाड़ी से झरने की तरह सतलुज नदी में गिरने लगा तेज बहाव वाला पानी और एक पल सतलुज का पानी भी दिखने लगा काला।देखें वीडियो,क्लिक करें IBEX NEWS,शिमला।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

वीडियो: रमेश नेगी

हिमाचल प्रदेश के ज़िला किन्नौर के छोटा कंबा के पास घरसू नाले में रविवार दोपहर को अचानक बादल फट गया। नाले का बहाव बढ़ गया और लोग सहमें लेकिन सतर्क हो गए।इस घटना में जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, एक जगह से नाले ने अपना रुख बदला और बड़ी पहाड़ी से झरने की तरह पानी का बहाव सतलुज नदी में गिरने लगा और इससे एक़बारगी तो सतलुज नदी का पानी काला हो गया।दूसरी और कांगड़ा, चंबा, कुल्लू और मंडी के अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश हुई। धर्मशाला में भी बारिश से मौसम ठंडा हो गया है।जिला लाहौल-स्पीति में मौसम का मिजाज बदला। 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। मई के दूसरे सप्ताह में भी ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला रुक नहीं रहा है। धौलाधार की चोटियों पर भी हल्का हिमपात हुआ है।

WhatsApp Group Join Now