शिक्षा विभाग ने समर क्लोजिंग स्कूलों की समय सारणी में बदलाव करते हुए स्कूलों को सुबह 7:30 बजे से 1 बजे तक खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें जिलाधीश जरूरत के मुताबिक बदलाव कर सकते हैं।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

पुरे उत्तर भारत के साथ हिमाचल प्रदेश में इन दिनों प्रचंड गर्मी अपना कहर बरपा रही है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में पारा 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है और पहाड़ी इलाकों में भी चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं। कुछ इलाकों में दो दिन से लू चल रही और सप्ताह भर हीट वेव जारी रहने का मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। हालात बिगड़ते देख शिक्षा विभाग ने समर क्लोजिंग स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं।शिक्षा निदेशक अमर जीत शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बीते दो तीनों दिनों से प्रचंड गर्मी पड़ रही है और आने वाले दिनों में भी लू चलने का अलर्ट है। जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने समर क्लोजिंग स्कूलों की समय सारणी में बदलाव करते हुए स्कूलों को सुबह 7:30 बजे से 1 बजे तक खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें जिलाधीश जरूरत के मुताबिक बदलाव कर सकते हैं।

इसके अलावा बच्चों को पानी पीने के लिए पांच पांच मिनट के दो स्पेशल ब्रेक देने के सभी जिला डिप्टी निदेशक को आदेश दे दिए हैं।

विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार फिलहाल प्रदेश में बारिश के हालात बनते नज़र नहीं आ रहे हैं लिहाज़ा पहाड़ों में अभी तपिश और बढ़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते कल इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है। अगले सप्ताह तक प्रदेश में मौसम साफ़ बना रहेगा।मौसम विभाग ने 24 मई तक लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4 दिनों में लोगों की परेशानियां और बढ़ेंगी। इसमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा व शिमला जिलों में कई जगहों पर लू चलने की संभावनाएं हैं।

रविवार को शिमला, सुंदरनगर, भुंतर, धर्मशाला, ऊना, सोलन, कांगड़ा, मंडी व बिलासपुर में लू चली। रविवार को ऊना में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री रहा है, जो कि अब तक के मौसम का प्रदेशभर में सर्वाधिक तापमान है। राजधानी शिमला में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री रहा है जो कि 18 मई को 30 डिग्री पहुंच गया था। इसके अलावा सुंदरनगर में 40.3, धर्मशाला में 36, भुंतर में 37.2, नाहन में 38.3, सोलन में 36.6, कांगड़ा में 40, मंडी में 38.8, बिलासपुर में 42.4, हमीरपुर में 36.9, चम्बा में 38.8, धौलाकुआं में 41.9, बरठीं में 40.2, नेरी में 44 व बजौरा में 37.5 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।

WhatsApp Group Join Now