पुलिस चौकी सिस्सु को एक आपात संदेश पहुंचा ,उस पर तवरित कार्यवाई करते हुए समीप के अस्पताल पहुँचाया, मिली सांसे।
बच्चे को और परिवार को , सिस्सु से मनाली की ओर, सुरक्षित और स्वस्थ होकर भेजा गया है
IBEX NEWS,शिमला।
हाई अल्टीट्यूड सिकनेस से बेहोश हुए बच्चे के लिए लाहौल पुलिस मसीहा बनी। उच्च ऊचाई के कारण बच्चा बेहोश हो गया और पर्यटकों के हाथ पाँव फूल गए कि माउंटेन सिकनेस में क्या करें और क्या करें।पुलिस चौकी सिस्सु को एक आपात संदेश पहुंचाया गया तो बिना किसी विलंब के तुरंत मौके पर पहुंचे और त्वरितता से बच्चे को निकटतम अस्पताल में पहुंचाया गया और उसकी जान बच गगई।पुलिस चौकी सिस्सु को बुधवार को एक आपात संदेश पहुंचा कि एक पर्यटक बच्चा उच्च ऊचाई के कारण बेहोश हो गया है। मुख्य आरक्षी सीता राम, सहित मुख्य आरक्षी भरत, बिना किसी विलंब के तुरंत मौके पर पहुंचे और त्वरितता से बच्चे को निकटतम अस्पताल में पहुंचाया।लाहौल पुलिस ने कहा है कि पुलिस की शीघ्र कार्रवाई के कारण ऊक्त बच्चे को समय पर चिकित्सा इंटरवेंशन प्रदान किया गया। उक्त बच्चे को और परिवार को , सिस्सु से मनाली की ओर, सुरक्षित और स्वस्थ होकर भेजा गया है।
जिला लाहौल एवं स्पीति पुलिस सदैव आपकी सेवा एवं सुरक्षा में तत्पर हैं।