अब फिर से प्रधानमंत्री बड़ी बड़ी बातें कर नए जुमलों को फेंक कर वोट मांगेंगे:विक्रमादित्य सिंह

Listen to this article


IBEX NEWS,शिमला।

मण्डी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिये मण्डी आ रहें है और वह पहले की तरह यहां के खान पीन की बाते कर सेपु बड़ि व मण्डी की तारीफ करके वापिस दिल्ली लौट जाएंगे। उन्होंने कहा कि आपदा के समय प्रभावित लोगों के लिये उन्होंने सांत्वना या हमदर्दी का एक शव्द भी नही बोला था। उन्होंने कहा कि अब फिर से प्रधानमंत्री बड़ी बड़ी बातें कर नए जुमलों को फेंक कर वोट मांगेंगे। उन्होंने कहा कि मण्डी से भाजपा नही उनकी जीत होगी क्योंकि जनमत कांग्रेस के पास है।
आज अपने मण्डी संसदीय क्षेत्र के नाचन कनैड,महादेव में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को उनकी अमर्यादित भाषा के लिये आड़े हाथ लेते हुए कहा कि एक
प तरफ वह अपने को मण्डी की बेटी बता कर अपने लिये वोट मांग रही है दूसरी तरह ऐसी भाषा बोल रही है जो यहां की किसी बेटी की नही हो सकती। उन्होंने कहा कि वह यहां की संस्कृति व महिला समाज का अपमान कर रही है जो बहुत ही दुखदाई है। उन्होंने कहा कि कंगना के व्यवहार से अब भाजपा के नेता भी दुखी हो
चले है। उन्होंने कहा कि वह इन नेताओं से ऐसा व्यवहार कर रही है मानों सब उनके गुलाम हो।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनके इरादे मजबूत है और लक्ष्य निर्धारित है। दूसरी ओर भाजपा की इस प्रत्याशी के पास न तो कोई विजन है व न ही क्षेत्र के विकास की कोई सोच। वह मुद्दों पर कोई बात नही
करती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान कर लोगों का मनोरंजन करती है। उन्होंने कहा की उन्हें न तो इतिहास की कोई जानकारी है और न ही देश की । वह कहती है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरा विश्व युद्ध भी रुकवा दिया है जो बहुत ही हास्यास्पद है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सांसद बनने के बाद वह सैनिकों को एक रेंक एक पेंशन की विसंगतियों को दूर करने की आवाज मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि सेना में हिमाचल रेजिमेंट का गठन हो यह भी उनकी प्राथमिकता में है। मण्डी संसदीय क्षेत्र में सेना अकादमी,सीएसडी का डिपो खोलना भी उनका लक्ष्य है।
मण्डी को स्मार्ट सिटी बनाना,कुल्लू में मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज खोलना,कोल्ड स्टोर व फल विधायन सयंत्र भी उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद वह इस संसदीय क्षेत्र का देश का श्रेष्ठ संसदीय क्षेत्र बनाने में कोई कोर कसर बाकी नही रखेंगे।
—————————————————- —
महादेव में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी बी श्रीनिवास ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ विक्रमादित्य सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिये दिन रात कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह युवाओं के प्रेरणास्रोत है और सांसद बनने के बाद वह उनकी आकांक्षाओं को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि फ़िल्म जगत से आई एक अभिनेत्री कभी भी जन सेवक नही बन सकती।
श्रीनिवास ने कहा कि इस बार देश मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक के पांच चरणों के चुनाव रुझान इंडिया गठबंधन के पक्ष में आएं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी पांच न्याय और 25 गारंटी पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करने का पूरा प्रयास करती रही है पर अब उसका झूठ चलने वाला नही।
श्रीनिवास ने युवा कांग्रेस को विक्रमादित्य सिंह की जीत के लिये दो लाख से ऊपर का टारगेट देते हुए कहा कि विक्रमादित्य सिंह की जीत निश्चित है और सभी को पूरी ईमानदारी से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह की जीत युवा कांग्रेस की जीत होगी।

WhatsApp Group Join Now