IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र में बड़ा नाम रहे डॉक्टर बालम सिंह नेगी नहीं रहे। आईजीएमसी शिमला में उन्होंने अंतिम साँस ली। लंबी बीमारी के चलते वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। तबियत नासाज़ चल रही थी और बेटे उन्हें इलाज के लिए बीती रात लाए थे उन्हें दाखिल किया था वो इमरजेंसी में उपचाराधीन थे। वे अपने पीछे दो पुत्र भरापुरा परिवार छोड़ गए है ।धर्मपत्नी बहुत पहले सांसारिक यात्रा को पूरी कर चुकी है । उन्होंने बेटों की परवरिश स्वयं की ।उनका बड़ा बेटा आईजीएमसी डेंटल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफ़ेसर है । छोटा बेटा प्रशासनिक अधिकारी है। डॉक्टर बालम सिंह नेगी ने हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग शिमला में बतौर ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी सेवाएँ दी ।NRHM में कार्यक्रम अधिकारी रहे बीएस नेगी का कामकाज आज भी सराहनीय माना जाता है । ग्रासरूट तक इन योजनाओं को अम्लीजामा पहनाने के लिए उनकी सेवाओं को आज भी याद किया जाता हैं।जनजातीय ज़िला किन्नौर में सीएमओ रहे नेगी चिकित्सा-सेवा से प्रभावित करने वाले व्यवहार कुशल चिकित्सक रहे हैं। किन्नौरवासियों के लिए उनका निधन गहरा आघात है। इलाक़े में शोक की लहर है वे किन्नौर ज़िला के पंगी के रहने वाले हैं।