जिला लोक संपर्क अधिकारी कुल्लू  नरेंद्र शर्मा लोकसंपर्क विभाग में 20 साल की सेवा देने के उपरान्त हुए सेवानिवृत।

Listen to this article

जिला लोकसंपर्क कार्यालय कुल्लू ने नरेंद्र शर्मा को दी विदाई पार्टी ।

IBEX NEWS,शिमला।

जिला लोक संपर्क अधिकारी कुल्लू नरेंद्र शर्मा लोकसंपर्क विभाग में 20 साल की सेवा देने के उपरान्त आज सेवानिवृत हुए।

इस अवसर पर जिला लोकसंपर्क कार्यालय कुल्लू के स्टाफ ने नरेंद्र शर्मा के सम्मान में एक विदाई भोज का आयोजन किया।सभी ने नम आंखों से नरेंद्र शर्मा को सेवानिवृत्ति की विदाई देते हुए इनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में हमेशा अपने कर्तव्य को सजगता से करते हुए अपने सहकर्मियों के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाकर कार्य करते रहें।

नरेंद्र शर्मा इससे पूर्व जिला लोक संपर्क अधिकारी किन्नौर, व बिलासपुर में रहे तथा लोक संपर्क मुख्यालय में सूचना अधिकारी के रूप में सेवाएं दी।

सहायक लोक संपर्क अधिकारी जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि नरेंदर शर्मा ने अपनी सेवाओं के दौरान अपने व्यक्तिव व कार्यकुशलता के द्वारा हर जगह अपने सहकर्मियों को प्रेरणा देते हुए अपने अनुभव से लाभान्वित किया है तथा विभाग को अपने कुशल व्यक्तित्व एवं कार्य क्षमता की विरासत दी है।

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले 31 मई को सेवानिवृत्त होने के बाद भी लोक संपर्क अधिकारी कुल्लू नरेंद्र शर्मा मतदान के दिन लोकतंत्र के महापर्व में काम पर डटे रहे। बीस साल की सेवाओं के बाद नरेंद्र सेवानिवृत हुए। कुल्लू जिले के दुर्गम मतदान केंद्र शाक्टी में चल रही चुनाव प्रक्रिया की अपटेड से नरेंद्र लगातार निर्वाचन विभाग को अपडेट उपलब्ध करवाते रहे। नरेंद्र ने 31 मई को उपायुक्त की अध्यक्षता में चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक में भाग लिया। इसके बाद विभाग की ओर से आयोजित विदाई पार्टी में शिरकत की। नरेंद्र शर्मा मूलत शिमला ग्रामीण के गुलथानी से संबंध रखते हैं और अपनी सेवाओं के दौरान वे उत्कृष्ट कार्यों के लिए माने जाते है टीमवर्क को उन्होंने हमेशा त्वज्जों दी।सब को साथ लेकर चलने की लीडरशिप की भावना के चलते सभी के प्रिय रहें है और कनिष्ठों के प्रेरणास्रोत।

इस अवसर पर उनके परिवारजन सहित विभाग केमनोहर, राजकुमार,  मनोज, अजय, सन्नी, हितेश, संति, सिंघारा, डीपी, हीरामणि, सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now