ब्यास के किनारे फोटो खिंचवाते हुए सोमवार को पांव फिसलने से दोपहर को यह हादसा पेश आया।
IBEX NEWS,शिमला।
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली शहर से कुछ ही किलोमीटर दूर बाहंग में दो महिला पर्यटक ब्यास नदी में बह गई। ब्यास के किनारे फोटो खिंचवाते हुए सोमवार को पांव फिसलने से दोपहर को यह हादसा पेश आया। दोनों एक ही परिवार की हैं। एक ननद थी तो दूसरी उसकी भाभी। ननद का शव वोल्वो बस स्टैंड के समीप बरामद हुआ, दूसरी अभी लापता है। पुलिस और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बीच नदी में फंसे शव को बाहर निकाला। हालांकि पानी ज्यादा होने के कारण राफ्ट को मंगवाना पड़ा। दूसरी महिला की तलाश अभी की जा रही है।जानकारी के अनुसार बाहंग में वशिष्ठ के समीप सोमवार को ब्यास नदी में दो महिलाएं फोटो खिंचवा रहीं थी। इस दौरान अचानक दोनों नदी में गिर गईं।
पुलिस कंट्रोल रूम कुल्लू से बजरिया दूरभाष थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि 112 हेल्पलाइन के माध्यम से सतीश कपूर एम0 78070-16424 ने सूचना दी कि दो महिलाएं वशिष्ठ के पास ब्यास नदी में बह गई हैं। दौरान पता चला कि पाल सिंह पुत्र तिलक राम निवासी गांव वुधेड़ा जिला बागपत यूपीआर0 अपने परिवार के सदस्यों विजेंद्र, अभिषेक, ज्योति, काजल, आंचल, विवेक, मीनू और दो वर्षीय बच्चे के साथ मनाली आया था और आज दिनांक 03.06. .2024 शाम करीब तीन बजे। वशिष्ठ चौक के नीचे नदी के पास मौजूद थे और फोटो खींच रहे थे, अचानक आंचल पुत्री श्री श्रीपाल पता उम्र 17 वर्ष से ऊपर और मीनू पत्नी श्री अभिषेक (पुत्र पाल सिंह) उम्र 24 वर्ष फिसल कर ब्यास नदी में गिर गये, जिनकी तलाश की जा रही है।