हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रणौत थप्पड़ विवाद पर फिर बयान दिया।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रणौत थप्पड़ विवाद पर फिर बयान दिया है। कहा कि वह पहले भी इसकी निंदा कर चुके हैं। शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में पत्रकारों से बातचीत में विक्रमादित्य ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस तरह की कोई भी घटना किसी के साथ, खासकर किसी महिला के साथ नहीं होनी चाहिए। हमारी संवेदनाएं किसानों के साथ हैं, हम उनके साथ खड़े हैं। लेकिन, यह अपनी बात कहने का कोई तरीका नहीं है। सांविधानिक ढांचा है, जिसमें आप अपनी बात रख सकते हैं। किसी पर शारीरिक हमला करना, वह भी एयरपोर्ट के परिसर में ठीक नहीं है। जहां पर सुरक्षा कर्मी की जिम्मेदारी सभी को सुरक्षित रखने की होती है। कहा कि  इस पर जो भी कार्रवाई सरकार और सीआईएसएफ कर रही है, हम उसका स्वागत करते हैं।  उन्होंने कहा कि किसी को भी आतंकवादी कह देना गैर जिम्मेदाराना है, यह सब जांच का विषय है।विक्रमादित्य ने कहा- हमारी संवेदनाएं किसानों के साथ हैं। कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी हैं। किसी को भी आतंकवादी कह देना भी गैर जिम्मेदाराना स्टेटमेंट है। मगर अपनी नाराजगी व विरोध को जाहिर करने का यह तरीका सही नहीं है। संविधान हमे अपनी बात रखने का अधिकार देता है। जिस महिला सुरक्षा कर्मी ने थप्पड़ मारा है, वह अन्य माध्यम से भी अपनी नाराजगी जाहिर व्यक्त कर सकती थी। सीआईएफ और सरकार जो भी कार्रवाई इस मामले में करेगी, हम उसका स्वागत करते हैं।बता दें कि दो रोज पहले कंगना रनोट चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर दिल्ली जा रही थीं। सुरक्षा जांच के दौरान कंगना रनोट को कुलविंदर कौर नाम की सुरक्षा कर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया। कुलविंदर कौर ने किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनोट की बयानबाजी से आहत थी। इसलिए सुरक्षा कर्मी ने कंगना को थप्पड़ मार दिया। हालांकि अब सुरक्षा कर्मी के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है।मंडी सीट से हार के विक्रमादित्य सिंह शनिवार को शिमला ग्रामीण कांग्रेस की मीटिंग लेने कांग्रेस दफ्तर राजीव भवन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के साथ हार के कारणों को लेकर मंथन किया क्योंकि विक्रमादित्य सिंह खुद मंडी सीट पर चुनाव प्रचार में डटे रहे।

WhatsApp Group Join Now