केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष राज्य सरकार यह मांग उठाएगी।
रविवार को नारकंडा के हाटू मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जन समस्याएं सुनते हुए सीएम ने यह बात कही।
सरकार हाटू मंदिर तक रोपवे स्थापित करने पर विचार कर रही है।
IBEX NEWS,शिमला।
ऊपरी शिमला विशेषकर कुफरी, फागू, ठियोग और नारकंडा के लोगों और सैलानियों की सुविधा के लिए ढली-नारकंडा राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन में परिवर्तित किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार सुरंगों का भी निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष प्रदेश सरकार यह मांग उठाएगी। रविवार को नारकंडा के हाटू मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जन समस्याएं सुनते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि सरकार हाटू मंदिर तक रोपवे स्थापित करने पर विचार कर रही है। पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए हाटू मंदिर सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्रों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। नारकंडा में आइस स्केटिंग रिंक स्थापित करने के लिए 5 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और यहां एक बहुउद्देशीय खेल हॉल भी निर्मित किया जाएगा। सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना में नारकंडा की 173 लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में तीन महीने की सम्मान निधि के रूप में 4,500 रुपये हस्तांतरित किए हैं। इस योजना में शिमला में 2569 महिलाओं को 4,500 रुपये प्रति महिला प्रदान किए गए हैं। जिस पर कुल 1.15 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने रविवार को हाटू माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश के लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की।