IBEX NEWS,शिमला।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाब्योलिया में मंगलवार को चार दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में शिक्षा खंड मशोबरा, सुन्नी,शिमला-4एवं kusumpti, के 76 प्रवक्ता एवं प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।इस कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्या एवम BPO के स्वागत अभिभाषण एवं आपदा प्रबंधन के विषय में जागरूकता अभिभाषण के साथ हुआ।इसकार्यशाला का आयोजन शिमला डाइट के तत्वाधान से किया गया है।प्रधानाचार्यl निशा भलूनी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी अध्यापकों को निर्देश दिए कि चार दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला में जोप्रशिक्षण दिया जाएगा उसे अपने-अपने विद्यालय में कार्यान्वित करें ताकिविद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन की व्यावहारिक जानकारी हो सके तथाप्राकृतिक आपदा के समय वे अपनी एवं समाज की सुरक्षा में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सके।