IBEX NEWS,शिमला
डेढ़ दशक से भी अधिक समय से अधर में लटके बस स्टैंड से लोअर कानम संपर्क सड़क का निर्माण कार्य अंततः अपने अंजाम पर पहुंच गया। लंबे समय से इस सड़क निर्माण का कार्य रुका हुआ था या बहुत धीमी गति से चल रहा था। ग्राम पंचायत कानम की आधी आबादी की बीते 2 दशक से इस सड़क के पूरा होने का इंतज़ार कर रही थी। बीते साल जुलाई में स्थानीय ठेकेदार साथियों के सहयोग से इस निर्माण कार्य को गति देने का कार्य शुरु हुआ था और आज ठीक महज़ एक साल के भीतर यह सड़क निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है बस इसे अंतिम रूप देना बाकी रह गया है। इस कार्य मे विपरीत परिस्थियों के बावजूद अपना अमूल्य योगदान देने व निर्माण कार्य को प्राथमिकता देने के लिए साथी सूर्य प्रकाश ,विद्या,व नरेन जा अहम योगदान रहा है।। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग के बिना शायद इतनी जल्दी यह कार्य सम्पन्न नही हो पाता। राजस्व बागवानों एवं जनजातिय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी के प्रयासों की समस्त ग्रामवासी भूरी प्रशंसा कर रहें हैं।