आवरा कूते आपको नोच सकते हैं।घूम रहे हैं कई जगह, फैल सकती है रेबीज।
कुप्पा, कामरू, सांगला,बोनिंग, सारिंग,बटसेरी तथा आसपास के एरिया में कूतों का ख़ौफ़ अधिक हैं।इन इलाकों में आवरा कूते घूम रहें हैं ।इनमें से कुछ कूतों को रेबीज बीमारी की आशंका है। ये राहगीरों पर हमला कर रहें हैं।
एक फीमेल डॉग से अन्य कूतों में रेबीज फैलने का भय। लोगों का कहना है कि इसने दूसरों कूतों को भी काटा है ।बीते दो दिनों से 10 से 12 डॉग बाईट के मामले प्रकाश में।
IBEX NEWS,शिमला।
देश दुनिया में सुप्रसिद्ध सांगला घाटी के लोग दहशत के साये में है यहाँ कई लोगों को कूतों ने बुरी तरह नोच लिया है और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुँचे है ।बीते चार दिनों से एक दर्जन से अधिक लोगों को कूतों ने अपना शिकार बनाया है इसको देखते हुए मंगलवार को सांगला पुलिस ने एडवाइज़री जारी करते हुए लोगों को चेताया है कि घरों से बाहर न निकले सांगला घाटी के लोग सचेत रहें। अपने बच्चों को अकेले न छोड़े।सावधान रहें , सुरक्षित रहें। जारी एडवाइजरी में कहा है कि यहाँ इलाकों में आवरा कूते घूम रहें हैं ।इनमें से कुछ कूतों को रेबीज बीमारी की आशंका है। ये राहगीरों पर हमला कर रहें हैं।
सांगला थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों से एक आवारा फीमेल डॉग से डॉग बाईट के मामले यहाँ प्रकाश में आए है और हो सकता है उसने अन्य कूतों को काट खाया है ।राहगीरों पर हमले बढ़े हैं और पशु विभाग मामले पार निगरानी रखे हुए है ऐसे कूतों को पकड़ने के प्रयास जारी है।
रेबीज़ एक वायरस है जो प्रायः किसी संक्रमित जानवर के काटने या खरोंच से फैलता है। रेबीज़ वायरस आपके मस्तिष्क और केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को संक्रमित करता है। शुरुआती लक्षण फ्लू जैसे हो सकते हैं और इनमें कमज़ोरी, सिरदर्द और बुखार शामिल हो सकते हैं।अगर आपको किसी ऐसे जानवर ने खरोंच दिया है या काट लिया है जिसे रेबीज़ हो सकता है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। भले ही आपको रेबीज़ के खिलाफ़ टीका लगाया गया हो, फिर भी आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए।मनुष्यों में रेबीज़ लगभग हमेशा घातक होता है (मृत्यु का कारण बनता है), लेकिन शीघ्र उपचार से संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है।
महत्वपूर्ण तथ्यों को समझें।
टीकाकरण से रेबीज की रोकथाम की जा सकती है
रेबीज़ एक वायरस है जो प्रायः किसी संक्रमित जानवर के काटने या खरोंच से फैलता है।
रेबीज़ वायरस आपके मस्तिष्क और केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को संक्रमित करता है।
शुरुआती लक्षण फ्लू जैसे हो सकते हैं और इनमें कमज़ोरी, सिरदर्द और बुखार शामिल हो सकते हैं।
रेबीज़ के लक्षण क्या हैं?
रेबीज़ के लक्षण आमतौर पर वायरस के संपर्क में आने के 2 से 3 महीने बाद दिखाई देते हैं। लेकिन ये लक्षण संपर्क में आने के एक हफ़्ते से लेकर एक साल बाद तक भी दिखाई दे सकते हैं। लक्षणों में शामिल हैं:
- बुखार
- हाइड्रोफोबिया (पानी का डर)
- एरोफोबिया (हवा का डर)
- घुटन महसूस होना
मनुष्यों में रेबीज़ के अन्य लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं:
- उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर)
- आपके मुंह में बहुत अधिक लार है
- क्षिप्रहृदयता (आपका हृदय सामान्य से अधिक तेजी से धड़कता है)
- हाइपरथर्मिया (शरीर का उच्च तापमान)
एक बार लक्षण दिखने के बाद रेबीज़ का कोई इलाज नहीं है। यह बीमारी तेज़ी से बढ़ती है और आम तौर पर एक या दो हफ़्ते के अंदर लकवा, प्रलाप, ऐंठन और मौत का कारण बनती है।