IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश के शिमला में मंगलवार की सुबह एक निर्माणाधीन टनल भरभराकर गिर गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टनल का कार्य चल रहा होता है। टनल के निर्माण में लगी मशीनें भी बाहर खड़ी थी। इसी दौरान अचानक से टनल भरभराकर गिर गई। जिससे वहां, काम कर रहे मजदूर भी दहशत में आ गए। हालांकि, गनीमत यह रही कि टनल में काम कर रहा कोई मजदूर इसकी जद में नहीं आया।जानकारी के मुताबिक परवाणु से शिमला निर्माणाधीन फोरलेन पर संजौली के चलौंठी में टिटरी टनल के पोर्टल का काम चल रहा था। सोमवार शाम को यहां कुछ पत्थर व मिट्टी गिरनी शुरू हुई। इसके बाद टनल में काम में लगे कर्मचारी और मशीनरी पहले ही बाहर निकाल दी गई। अगर मशीनरी और मजदूर अंदर होते तो बड़ा हादसा हो जाता।निर्माणाधीन टनल गिरने के संबंध में NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर अचल जिंदल ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि जहां टनल का पोर्टल बन रहा था, वहां मलबा डंप हो गया था। पोर्टल को पक्का करने का काम चल रहा था। इसी दौरान तेज बारिश आ गई। जिसके चलते टनल के पोर्टल पर लैंडस्लाइड हो गया।