लोअर ढली वार्ड में आवारा कुत्तों ने एक बच्चे को बुरी तरह नोचा।पिता ने MC से की शिकायत।

Listen to this article

शिमला-16 अगस्त

IBEX NEWS,शिमला।

राजधानी शिमला में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार जारी है। आवारा कुत्तों के काटने के मामले रोजाना समाने आ रहे हैं। शुक्रवार को भी नगर निगम शिमला के लोअर ढली वार्ड में आवारा कुत्तों ने एक बच्चे को बुरी तरह नोचा जिसकी शिकायत बच्चे के पिता ने नगर निगम शिमला से की है और कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोअर ढली में निजी स्कूल के आसपास दर्जनों आवारा कुत्ते हैं इन कुत्तों के डर से रात के समय आना जाना बहुत मुश्किल हो गया है। इसके अलावा इस क्षेत्र में न तो अकेले बच्चे आ सकते हैं और न ही महिला। कुत्तों का खौफ इतना ज्यादा है कि घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
उधर, नगर निगम पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने भी नगर निगम में शिकायत कर आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now