IBEX NEWS,शिमला।
जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ की प्राचार्या शशि कांता कुमारी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ में सत्र 2025-26 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ कर दिया गया है। वर्ष 2024-25 में कक्षा पांचवी में पढ़ रहे छात्र एवं छात्राएं अपना आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर, 2024 निर्धारित की गई है। अभिभावक द्वारा ऑनालाइन आवेदन करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration के माध्यम से कर सकते है व आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता किन्नौर जिला के किसी भी सरकारी अथवा सरकार द्वारा विद्यालय में सत्र 2025-26 में कक्षा पांचवी में पढ़ रहा हो। अभ्यर्थी द्वारा तीसरी एवं चौथी कक्षा सरकारी एवं सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से पढ़ी हो। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई, 2013 से पूर्व और 31 जुलाई, 2015 के बाद का न हो।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर दूरभाष नम्बर 01786-222232, 222752 या 7018283450 पर संपर्क कर सकते हैं।