दुर्घटना:किन्नौर के पूह में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी पिकअप, 3 महिलाओं की मौत, चालक सहित 4 घायल, घायलों को सेना के हेलीकॉप्टर ने किया Airlift, पढ़ें पूरी खबर विस्तार…

Listen to this article

एक बार फिर ट्रैफ़िक नियमों को धता देते हुए लील ली तीन महिलाओं की जान।

IBEX NEWS,शिमला।

.

जनजातीय ज़िला किन्नौर के पूह में पिकअप गिरने से नरेगा की तीन महिला मज़दूरों की मौत्त हो गई और तीन घायल हुई और एक चालक भी इस घटना में घायल है जो अब अस्पताल में उपचाराधीन है।बताया जा रहा हैं की पिकअप में नरेगा काम से संबंधित मटेरियल भी था और उसी में महिलाएँ बैठी थी कई अचानक पिकअप अनियंत्रित हो गई और सड़क से लुढ़क गई दुर्घटना में तीन की मोके पर ही मृत्यु हो गई और तीन महिलाएँ घायल है तीनो को रेफर किया गया है।। इन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर IGMC शिमला रेफेर किया गया।हिमाचल पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे पूह गांव की छह महिलाएं मनरेगा में मजदूरी के लिए इस वाहन से बजरी लेकर पूह पंचायत के गांव गांधी मोहल्ला जा रहे थे। सामुदायिक अस्पताल के पास वाहन अचानक अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में तत्काल ही तीन महिलाओं की मौत हो गई।इसके बाद इस दुर्घटना में चालक दीपक कुमार सहित चार लोग घायल हो गए। इसमें तीन महिलाएं सुरेन्द्रा, छोकित और शांति शामिल हैं। इन्हें क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद इनकी स्थिति को देखते हुए भारतीय सेना के चोलिंग हेलीपेड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से आईजीएमसी शिमला ले जाया गया।

Screenshot

एक बार फिर ट्रैफ़िक नियमों को धता देते हुए तीन महिलाओं की जान चली गई।पुलिस मौके पर जाँच में जुटी।

WhatsApp Group Join Now