किन्नौर में रोहिंगिया ,बंग्लादेशी , मुसलमानो से प्रदेश की शांतिके ख़तरे की शंका, जिला की 10 विभिन्न  सामाजिक संस्थाओं ने ज़िला सहायक आयुक्त विजय कुमार के माध्यम से CM को ज्ञापन भेजा।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

Shimla Sanjauli Masjid Protest: हिमाचल प्रदेश में शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद की आग अब प्रदेश के दूसरे इलाकों में फैल गई है।शिमला, मंडी के बाद अब शनिवार को प्रदेश के दूसरे इलाकों में भी लोगों का गुस्सा फूटा है।प्रदेश के कबाइली ज़िला किन्नौर में रोहिंगिया ,बंग्लादेशी ,और मुसलमानो से प्रदेश की शांति को खतरा जानते हुए जिला किन्नौर के 10 विभिन्न  सामाजिक संस्थाओं ने हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है जिसमें कहा हैं कि जनजातीय ज़िला किन्नौर में इन लोगों के प्रवेश की शंका हैं।

किन्नौर में रोहिंगिया ,बंग्लादेशी ,और मुसलमानो से प्रदेश की शांति को खतरा जानते हुए जिला किन्नौर के 10 विभिन्न  सामाजिक संस्थाओं ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ज़िले में प्रवेश की शंका जताई है।
किन्नौर जिला से 45 के क़रीब  हिंदू लड़कियों ने मुसलमानों के साथ शादी  रचाई है ।
सहायक आयुक्त  किन्नौर विजय कुमार को ज्ञापन सौंपा है।


किन्नौर जिला से 45 के क़रीब  हिंदू लड़कियों ने मुसलमानों के साथ शादी रचाई है।
इन संस्थाओं ने किन्नौर के सहायक आयुक्त विजय कुमार को ज्ञापन सौंपा है।

WhatsApp Group Join Now