मंगलवार को बागवानी मंत्री ने सचिवालय में बातचीत में कहा कि अभी तक 1 करोड़ 40 लाख पेटियां मार्केट में पहुंची।
IBEX NEWS,शिमला।
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंडी से सांसद कंगना रनौत के बयान पर कहा कि एक सांसद के माध्यम के इस किस्म के बयान आए हैं, जो अनपढ़ लोगों की भी समझ में नहीं आएंगे। कोई भी सांसद कम से कम थोड़ी भी सोच रखता होगा तो इस किस्म के बयान नहीं देगा। सांसद को सोच-समझकर बयान देना चाहिए। मंडी में सांसद को चुनने में लोगों से गलती हुई है, अब पछता रहे हैं। कैसे व्यक्तित्व को चुनकर लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में भेजा गया है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
मंगलवार को बागवानी मंत्री ने सचिवालय में बातचीत में कहा कि अभी तक 1 करोड़ 40 लाख पेटियां मार्केट में पहुंचीं है।वर्तमान में सेब का सीजन लेट भी है। अभी तक 1 करोड़ 40 लाख पेटियां मार्केट में पहुंच गई हैं। एमआईएस के तहत सेब की खरीद भी पिछले वर्ष के मुकाबले कम हुई है।मौसम भी प्रतिकूल नहीं रहा वहीं हाईट पर सीजन लेट है।
नेगी ने कहा कि आपदा राहत के लिए केंद्र से विशेष पैकेज नहीं दिया गया है। बिहार, असम, उत्तराखंड आदि में यह पैकेज भी दिया गया है। भाजपा प्रदेश में बैकफुट पर है।
आज जो भी इनका राष्ट्रीय मुद्दा हिंदू-मुसलमान का है। यह हिमाचल में आज तक नहीं चल रहा था। उन्हें उम्मीद है कि हिमाचल की जनता भाजपा के झांसे में नहीं पड़ेगी। यहां पर सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर रहेंगे।