हिमाचल में दिवाली से पहले विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे अधिकारियों को सरकार ने पदोन्नति का तोहफा दिया।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश में दिवाली से पहले विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे अधिकारियों को सरकार ने पदोन्नति का तोहफा दिया है। तीन तहसीलदारों सहित दो बीडीओ और आबकारी एवं कराधान विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर सेवाएं दे रहे तीन अधिकारी पदोन्नत होकर एचएएस कैडर में शामिल हुए हैं।इसके साथ ही एचएएस बने अधिकारियों को नया कार्यभार भी सौंप दिया गया है।इस संबंध में गुरुवार को कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक असिस्टेंट कमिश्नर अंकुर ठाकुर, ओम प्रकाश यादव और किरण गुप्ता की पदोन्नति के आदेश जारी किए गए हैं।इसमें अंकुर ठाकुर को पदोन्नति के बाद अब एसडीएम चुराह नियुक्त किया गया है।इसी तरह से ओम प्रकाश यादव को अब एसी टू डीसी किन्नौर और किरण गुप्ता को उप सचिव जल शक्ति विभाग में नई जिम्मेवारी दी गई है।

हिमाचल की सुक्खू सरकार ने तीन तहसीलदारों को पदोन्नत कर नई नियुक्ति दी गई है।इसमें तहसीलदार से पदोन्नत हुए गुरमीत को अब एसडीएम जुब्बल लगाया गया हैं।वहीं नीरजा शर्मा को पदोन्नति के बाद कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।इनके नियुक्ति आदेश बाद में जारी होंगे।

देवी राम को तहसीलदार से पदोन्नत कर अब एसडीएम बालीचौकी नियुक्त किया है। सरकार ने एसबीडीओ से एचएएस अधिकारी बनी शैफाली को सहायक उपायुक्त प्रोटोकॉल परवाणू का जिम्मा दिया है और रमेश कुमार को एसडीएम थुनाग नियुक्त किया।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने चार HAS अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश भी जारी किए हैं।इसमें डीसी हमीरपुर के सहायक आयुक्त राकेश कुमार शर्मा अब एसडीएम नादौन, जिला हमीरपुर लगाया गया है. इसी तरह से संयुक्त सचिव (जल शक्ति विभाग) नरेश कुमार को अब डिविजनल कमिश्नर शिमला में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर नियुक्ति दी गई है। वे इस पद पर जीवन सिंह को कार्यभार से मुक्त करेंगे। SDM नादौन अपराजिता चंदेल को अब डीसी हमीरपुर का सहायक आयुक्त नियुक्त किया गया है।डीसी सोलन के सहायक आयुक्त गौरव महाजन को अब एसडीएम करसोग नियुक्त किया गया है।

WhatsApp Group Join Now