IBEX NEWS,शिमला।
कुल्लू में एक बुजुर्ग महिला की बस से कुचल कर मौत हो गई। ये हादसा निरमण्ड थाना के अंतर्गत रैमू नामक गांव में हुआ। जहां पैदल जा रही बुजुर्ग महिला को बस ने अपने चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही निरमण्ड पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बस के ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है।एक निजी बसन बागीपुल से रामपुर जा रही थी जिसमें रैमू में सवारियों को बैठाई जा रही थीं की अचानक तभी एक 80 वर्षीय महिला अपनी बेटी को बस में बैठाने आयी थी।बेटी तो बस में बैठ गयी लेकिन महिला सड़क पार करते हुए उसी बस के पिछले टायर के नीचे आ गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान मनी देवी पत्नी सिधु राम निवासी मातला डाकघर निशानी तहसील निरमण्ड के रूप में हुई है। डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि पुलिस ने ड्राइवर राम कुमार निवासी निरमण्ड के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 281, 106 (1) के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। साथ ही जबकि महिला के शव को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल निरमण्ड में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।