हिमाचल प्रदेश में लम्बे समय बाद मौसम ने करवट लेते हुए शिमला , कुफरी,चूड़धार और किलाड़ में सीजन की पहली बर्फबारी ।

Listen to this article


अब IMD ने 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी


राज्य में अगले तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी के पूर्वानुमान के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, 10 दिसंबर से एक बार फिर पूरे राज्य में मौसम साफ होने की उम्मीद है।

IBEX NEWS,शिमला ।


हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट लेते हुए रविवार को शिमला के रिज मैदान, कुफरी, सिरमौर के चूड़धार, नौहराधार, हरिपुरधार और चंबा के किलाड़ आदि क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है ।राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर फाहे गिरे हैं। लाहौल-स्पीति में रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कोकसर, सिस्सू, दारचा, जिस्पा, कुंजुम दर्रा समेत ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हो रही है। कुल्लू और बिलासपुर के नयना देवी में हल्की बूंदाबांदी हुई है।प्रदेश में लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, शिमला और सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार को पहली बार बर्फबारी हुई। IMD ने प्रदेश में रविवार को मैदानी इलाकों में बारिश, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का फोरकास्ट रहा है ।अब IMD ने 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ है।


IMD का अनुमान है कि हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा।

Screenshot

इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार है ।
IMD के अनुसार, 8 दिसंबर को कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर तथा शिमला के कई स्थानों पर बारिश और गरज के साथ वर्षा होने आसार हैं। कुल्लू, चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।


राज्य में अगले तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी के पूर्वानुमान के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, 10 दिसंबर से एक बार फिर पूरे राज्य में मौसम साफ होने की उम्मीद है।

WhatsApp Group Join Now