IBEX NEWS, शिमला ।
प्रदेश में सीएम सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को अपने कार्यकाल के दो साल पूर्ण होने पर जश्न मना रही है। सरकार के जश्न से पहले भाजपा प्रदेश भर में आक्रोश रैलियां निकाल रही है। बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के अलग अलग जिलों में आक्रोश रैलियां की ।
भाजपा जिला शिमला ने मंगलवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया। प्रदर्शन सीटीओ शिमला से शुरू हुआ। इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल समस्त विधायक गण संगठन महामंत्री सिद्धार्थ, सांसद सुरेश कश्यप विशेष रूप से उपस्थित हैं। इस आक्रोश प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा एवं सह प्रभारी संजय टंडन विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रदर्शन सुबह करीब 10:00 बजे हुआ। प्रदर्शन सीटीओ से शेर ए पंजाब तक चलेगा। इस प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकताओं ने भाग लिया। भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा के अनुसार शिमला जिला से इसमें मंडल शिमला, शिमला ग्रामीण, कुसुम्पटी, ठियोग, रोहड़ू ,चौपाल, रामपुर, जुब्बल कोटखाई के कार्यकर्ता उपस्थित माैजूद रहे।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार ने अपने 2 साल के कार्यकाल में कोई अच्छा काम किया होता तो जशन मनाना चाहिए उसमें सबको समझ में आता। लेकिन कांग्रेस के दो वर्ष के शासन में प्रदेश में बड़ी तबाही एवं बर्बादी हुई, हिमाचल प्रदेश नीलामी पर आ कर कड़ा हो गया। ऐसे हालात में हिमाचल प्रदेश में मैं बड़ी सीधी सी बात कह रहा हूं यह जशन जो है बेवजह का जशन है, बर्बादी का जशन है। इसलिए हम इस बात का विरोध कर रहे हैं कि जश्न किस बात का। प्रदेश में आर्थिक संसाधन सरकार के पास नहीं है, कर्मचारी को सैलरी नहीं मिल रही है, पेंशनर को पेंशन नहीं मिल रही है, आउटसोर्स कर्मचारी चार चार महीने से सैलरी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन करोड़ों रुपए जश्न पर खर्च कर रहे है यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है। पूरे प्रदेश पर बोझ ही बोझ डाल दिया गया है और ऐसी सूरत में भाजपा ने तय किया कि हम इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी पूरी बात लोग के सामने रखेंगे, प्रदेश में दो वर्ष में कांग्रेस ने खोया ही खोया है । भरोसा खोया, विश्वास खोया, साथ खोए, और उसके साथ-साथ हिमाचल की फजीहत पूरे देश भर में जिस प्रकार से हुई उन सारी चीजों के कारण जो है आज भाजपा ने आक्रोश प्रदर्शन किया। गारंटी की बात करें तो वह वादे कहीं भी पूरे नहीं हो पाए और यह लोग आकंठ झूठ बोल कर के इस प्रकार से एक माहौल खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं, मैं समता बहुत यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आज हम शिमला के अंतर्गत इस कार्यक्रम में यहां पर अपनी बात कह रहे हैं और सभी जिलो मुख्यालय में इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं और कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने की शुरुआत भाजपा ने इस कार्यक्रम के मध्यक्ष से कर ली है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने आक्रोश प्रदर्शन को संबोधित करते हुए गंभीर आरोप लगाए कि केंद्र पैसा भेज रही है और सरकार उसको खर्च रही है, माल मालिकों का मशहूरी कंपनी की। सरकार का खर्चा सीएम सुखविंद्र की मशहूरी पर हो रहा है। उन्होंने गोली कांड की याद दिलाते हुए कहा कि बिलासपुर जहां पर माफिया का आमने-सामने मुकाबला होता है, डीसी ऑफिस के बाहर और जिलाधीश के दफ्तर के बाहर गोलियां चलती हैं वहां कांग्रेस ने कौन सी उपलब्धि कर दी है जो आप जाकर के वहां पर दो साल का जश्न बर्बादी मनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बेरोजगार युवा जो दो साल से संघर्ष रत है, जिनको सीएम ने कहा था पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां मिलेंगी, प्रियंका गांधी ने चिल्ला चिल्ला करके कहा था पहली कैबिनेट आएगी एक लाख सरकारी नौकरियां 5 लाख रोजगार मिलेंगे व दो साल से सड़कों के ऊपर आंदोलन कर रहे हैं।
बिंदल ने कहा कांग्रेस सरकार ने एचआरटीसी के किराए बढ़ा दिए, उसकी सर्विसेस घटा दी क्या इस बात का जश्न आप मानना चाहते है। डिपो में मिलने वाला राशन वह आपने महंगा कर दिया, प्रदेश में कई जगह डिपो में राशन भी नहीं मिल रहा है, चार-चार बार जाकर के राशन मिलता है। गरीब बच्चों को स्कूल में वर्दी मिला करती थी आपने वर्दी बंद कर दी, इस बात का जश्न है क्या ? आपने प्राइमरी हेल्थ सेंटर बंद किए, पटवार सर्कल बंद किए, सब तहसीलें बंद, तहसीलें बंद की, एसडीएम के दफ्तर बंद किए, पीडब्ल्यूडी आईपीएच के दफ्तर बंद किए, अस्पताल बंद किए, आप इस बात का जश्न मना रहे हैं क्या ?
कि कांग्रेस सरकार को जश्न मनाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
, भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा
हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी तो राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा उन्होंने पूरे देश भर में शोर मचाने का काम किया और झूठी गारंटीयो को लेकर उन्होंने सभी प्रदेशों में बड़ा प्रचार प्रसार किया, लेकिन आज के इस अवसर पर मैं हिमाचल की जनता के चरणों में वंदन करता हूं की जनता ने जिस तरह से पूरे देश भर में जो हिमाचल के लोग हैं, भाजपा के लोगों ने उनके माध्यम से इस बेईमान और भ्रष्ट कांग्रेस के जो झूठे वादे हैं, झूठी गारंटी है उनको एक्सपोज करने का काम किया। झूठी गारंटी हरियाणा में भी कांग्रेस ने देने का प्रयास किया लेकिन झूठी गारंटी का ढोल फोड़ते फोड़ते हरियाणा की जनता ने कांग्रेस का ही ढोल फोड़ दिया और झूठी गारंटी की पोल खोलने का काम किया। हरियाणा से कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया और तीसरी बार भारती जनता पार्टी की सरकार हरियाणा में बनी, मैं ये कहता हूं कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती । कांग्रेस के लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि जनता के साथ एक बार झूठ बोल के हो सत्ता हथिया सकते हो, लेकिन सत्ता चला नहीं सकते और आज तो कांग्रेस नेता की मती इतनी खराब हो गई है, कांग्रेस के लोगों को जैसे राहुल गांधी में कम राजनीतिक समझ है तो वैसे ही पहले से ही बहुत कम ना जाए। तो यह कांग्रेस के नेता ना तो सरकार पा रहे है और ना ही संगठन चला पा रहे।