- आंकड़ा बताता है कि ग्रामीण विभाग HPSRLM के तहत ग्रामीण महिलाओं को आय के बेहतर साधन मुहैया करवाने की दिशा में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है।
IBEX NEWS,शिमला ।
हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (HPSRLM) द्वारा शिमला रिज मैदान पर आयोजित किया गया 10 दिवसीय सरस मेला और फूड कार्निवल 2024 सफलता पूर्वक मंगलवार को सम्पन्न हो गया। HPSRLM के लिए यह हर्ष का विषय है कि इस वर्ष पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय निवासियों के बीच भी और ज्यादा प्रसिद्ध हुआ। साथ ही इस वर्ष 10 दिन में स्वयं सहायता समूहों (SHGs) की ग्रामीण महिलाओं नें रिकार्ड 1. 93 करोड़ की बिक्री दर्ज की है। यह आंकड़ा बताता है कि ग्रामीण विभाग HPSRLM के तहत ग्रामीण महिलाओं को आय के बेहतर साधन मुहैया करवाने की दिशा में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है।राजधानी शिमला में चल रहा 10 दिवसीय सरस मेला सैलानियों को खूब भाया। स्थानीय संस्कृति, हस्तशिल्प और पारंपरिक व्यंजनों का संगम इस मेले को विशेष बना रहा है। हर साल की तरह इस बार भी शिमला के रिज मैदान पर यह मेला आयोजित किया जा रहा है, जहां सैलानी और स्थानीय लोग आनंद उठाया ।
सरस मेला के आकर्षण का मुख्य केंद्र यहां के हिमाचली व्यंजन रहें । मेला स्थल पर विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगे जहां पर प्रदेश के पारंपरिक पकवानों का स्वाद चखने का अवसर मिला है। यहां फूड कार्निवल में हिमाचली धाम लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती रही । कांगड़ी धाम के अलावा मंडी की धाम को खूब पंसद किया। चावल, मक्का की रोटी, सरसों का साग, चना मदरा, कढ़ी और आलू के पराठे जैसे स्वादिष्ट व्यंजन यहां के लोगों और सैलानियों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मक्का की रोटी व सरसों के साग की थाली पर्यटकों काे 120 रुपये में परोसी गई ।
सरस मेले में 105 स्टॉल थे,जिसमें 21 स्टॉल हिमाचली व्यंजनों के शामिल हैं।
सरस मेला में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्वयं सहायता समूह हस्तनिर्मित उत्पादों को बिक्री के लिए लाए थे ।इस मेले में हैंडक्राफ्ट और हैंडलूम के स्टॉल भी लगाए गए, जिनसे हिमाचल सहित अन्य राज्यों के कारीगरों को अपनी कला और शिल्प को प्रदर्शित करने का अवसर मिला । पर्यटक इन वस्त्रों और हस्तशिल्प उत्पादों को खरीदने के लिए उत्सुक दिखे ।
बता दें कि सरस मेला एक दिसम्बर को शुरू हुआ था और यह मेला 10 दिसंबर तक चला ।
- हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण और आजीविका मिशन ग्रामीण विकास विभाग के तहत शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हिम ईरा सरस मेला फूड कार्निवल 2024 का उद्घाटन किया गया। इस मेले का उद्घाटन ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।