राधा स्वामी सत्संग ब्यास भोटा धर्मार्थ अस्पताल 30 एकड़ भूमि कर सकेगा हस्तांतरित।

Listen to this article


हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भूमि हस्तांतरण के संबंध में संशोधन विधेयक पारित हुआ

IBEX NEWS,शिमला ।


राधा स्वामी सत्संग ब्यास भोटा धर्मार्थ अस्पताल 30 एकड़ भूमि हस्तांतरित कर पाएगा ।हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भूमि हस्तांतरण के संबंध में संशोधन विधेयक पारित हुआ है ।धर्मार्थ कार्य करने वाली संस्थाओं को भूमि हस्तांतरण के लिए एक बार छूट देने का प्रावधान किया गया है ।छूट का लाभ लेने के बाद धर्मार्थ कार्य न करने वाली संस्थाओं की जमीन सरकार को होगी वापस, एकमुश्त छूट सिर्फ 30 एकड़ तक ही मिलेगी।संशोधन विधेयक के पारित होने के दौरान भाजपा विधायक मूकदर्शक बने रहे ।भाजपा विधायक दल ने मौखिक तौर पर संशोधन विधेयक का समर्थन नहीं किया। विधेयक पारित होने के बाद मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह जी ने कांग्रेस विधायक दल का आभार जताया।मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे विपक्ष की दोमुंही बातें जगजाहिर हो गई हैं।भाजपा ने विधेयक का मौखिक समर्थन न कर इसका विरोध ही किया है, यह निंदनीय है ।डेरा सत्संग ब्यास प्रदेश सहित पूरे देश में जनता की निस्वार्थ सेवा करता है, यह सराहनीय है।

WhatsApp Group Join Now