IBEX NEWS, शिमला
शिमला जिले के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण प्रमुख सड़कें वाहनों के चलने के लिए अवरुद्ध/फिसलन भरी है ।शिमला पुलिस ने आठ बजे एडवाइज़री जारी की है ।
- ठियोग-चौपाल मार्ग, खिड़की के पास अवरुद्ध है।
- ठियोग-रोहड़ू मार्ग, खड़ापत्थर के पास अवरुद्ध है।
- ठियोग-रामपुर मार्ग, नारकण्डा के पास अवरुद्ध है।
- शिमला-कुफरी-ठियोग मार्ग, मशोबरा बाईफर्केशन से ठियोग तक बंद है।
शिमला पुलिस आम जनता से निवेदन किया है कि उपरोक्त मार्ग पर यात्रा न करें तथा अत्यंत आवश्यक होने पर अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। किसी भी आपात स्थिति में कृपया 01772812344, 112 या निकटतम पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें।
WhatsApp Group
Join Now