कहा , लाहौल-स्पीति के स्पीति खण्ड की तर्ज पर जिला किन्नौर में भी आईस स्केटिंग गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
IBEX NEWS,शिमला ।
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज कल्पा स्थित आईस स्केटिंग रिंक में आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों का शुभारंभ किया तथा कहा कि लाहौल-स्पीति के स्पीति खण्ड की तर्ज पर जिला किन्नौर में भी आईस स्केटिंग गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
राजस्व मंत्री ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से युवाओं का रूझान इस खेल के प्रति बढ़ेगा तथा जिला के युवाओं को स्पीति से प्रोत्साहित होकर विभिन्न आईस स्केटिंग खेलों में भाग लेना चाहिए तथा आईस-हॉकी खेल में जिला व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से पर्यटन में भी बढ़ावा होगा तथा कल्पा का नाम प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन होगा।
कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर स्पीति की महिला आईस हॉकी की टीम को 01 लाख रुपये की राशि तथा टीम के कोच को 35 हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा व कोठी की छात्राओं को रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 15-15 हजार रुपये की राशि प्रदान की।
इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सरोज नेगी, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. सूर्या बोरस, जिला परिषद सदस्य हितैष नेगी, कल्पा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।