न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधवालिया ने रविवार को हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। वे हिमाचल हाईकोर्ट के 30वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह की संधावालिया को शपथ दिलाई है।इससे पहले जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया अभी तक पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सेवाएं दे रहे थे। 4 फरवरी 2024 को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार देख चुके हैं। सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को उनके नाम की सिफारिश की थी।पूर्व चीफ जस्टिस राजीव शकधर के बीते 18 अक्टूबर को रिटायर होने के बाद से अभी त्रिलोक चौहान एक्टिंग चीफ जस्टिस की भूमिका निभा रहे हैं। पूर्व में एक्टिंग चीफ जस्टिस सबीना के रिटायर्ड होने पर जस्टिस त्रिलोक चौहान यह जिम्मा संभाल चुके हैं।
CM congratulates Justice Gurmeet Singh Sandhawalia on swearing-In as Chief Justice